tmc-will-fall-on-unauthorized-hoardings-banners-in-thane
tmc-will-fall-on-unauthorized-hoardings-banners-in-thane 
महाराष्ट्र

ठाणे में अनाधिकृत होर्डिंगों, बैनरों पर टीएमसी की गिरेगी गाज

Raftaar Desk - P2

मुंबई ,03जून (हि स )। आगामी मानसून को देखते हुए ठाणे में खतरनाक भवनों अवैध होडिंग और बैनरों पर अब किसी भी वक्त टीएमसी की कार्यवाही की गाज गिर सकती है । आज ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने सभी सहायक आयुक्तों एवं कार्यपालक अभियंताओं तथा सहायक आयुक्तों को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के नागरिकों के लिए अस्थायी आश्रय स्थल स्थापित करने और उन्हें उन स्थानों पर स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए हैं | . उल्लेखनीय है कि बरसात के मौसम में शहर में किसी भी तरह की आपात स्थिति को रोकने के लिए मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने वार्ड कमेटी वार खतरनाक, उच्च जोखिम वाले भवनों, सफाई न करने, लैंडफिल साइट और मानसून संबंधी अन्य मुद्दों की समीक्षा की है । सबसे खतरनाक व खतरनाक भवनों पर वार्ड कमेटी द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा के बाद ठाणे मनपा आयुक्त द्वारा तत्काल शेष उच्च जोखिम वाले भवनों को गिराने का आदेश दिया गया है । ठाणे मनपा मुख्यालय में आयोजित बैठक में मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने सभी सहायक आयुक्तों को शहर में सभी अनधिकृत होर्डिंग, बैनर, पोस्टर तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं । इसी तरह, हालांकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण कम है, मानसून के मौसम में महामारी रोगों के प्रसार को रोकने के लिए दवाओं का समय पर छिड़काव और अन्य निवारक उपायों की सलाह दी गई है। इस बीच, मनपा आयुक्त ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक वार्ड समिति में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ स्थापित किए जाएं।साथ ही स्थानीय पदाधिकारियों, नगरसेवकों और नागरिकों को आपात स्थिति के बारे में सूचित करें ।मनपा आयुक्त विपिन शर्मा ने सभी सहायक आयुक्तों को यह जिम्मेदारी सौंपी है , उन्होंने भारी बारिश की स्थिति में उचित सावधानी बरतते हुए पूरे सिस्टम को तैयार रखने के भी निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र