shiv-sena-connection-of-police-officer-sunil-arrested-in-mansukh-hiren-murder-case-came-to-light
shiv-sena-connection-of-police-officer-sunil-arrested-in-mansukh-hiren-murder-case-came-to-light 
महाराष्ट्र

मनसुख हिरेन हत्याकांड में गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सुनील का शिवसेना कनेक्शन आया सामने

Raftaar Desk - P2

पूर्व विधायक अतुल भातखलकर ने एनआईए से की जांच करने की मांग मुंबई, 29 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी सुनील माने के कई रिश्तेदार शिवसेना में सक्रिय हैं। उसकी बहन शिवसेना की नगरसेविका है, जबकि उसके बहनोई शिवसेना के नगरसेवक रहे हैं। इसके साथ ही सुनील माने का शिवसेना नेताओं से घनिष्ट संबंध होने के कारण शिवसेना कनेक्शन की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग मुंबई भाजपा के प्रभारी एवं पूर्व विधायक अतुल भातखलकर ने की है। मनसुख हिरेन को पुलिस अधिकारी तावडे के नाम से कॉल कर घर के बाहर बुलाने के आरोप में गिरफ्तार सुनील माने की बहन मुंबई गोरेगावं पश्चिम से नगरसेविका हैं, जबकि उनके बहनोई चार बार नगरसेवक रह चुके हैं। इतना ही नहीं, सुनील माने के भाई और उस समय के नगरसेवक उनके बहनोई ने पत्रा चाल के नागरिकों को घर खाली कराने के लिए कई बार धमकाया था। उसमें सुनील माने भी शामिल थे। पीएमसी बैंक घोटाले में जिस शिवसेना नेता को कर्ज मिला था उनका भी सुनील माने से नजदीकी संबंध था। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति दुबे