rickshaw-driver-presented-a-message-of-honesty-returned-the-woman39s-money
rickshaw-driver-presented-a-message-of-honesty-returned-the-woman39s-money 
महाराष्ट्र

रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, लौटाए महिला के रुपये

Raftaar Desk - P2

मुंबई,11 फरवरी (हि. स.)।कोरोना महामारी में जहां लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं वहीं पालघर के बोईसर इलाके में एक रिक्शा चालक ने रुपए से भरा बैग महिला को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। मिली जानकारी के अनुसार बेटेगांव में रहने वाली एक महिला अपने साथ 52000 रुपये पर्स में लेकर जा रही थी। महिला एक रिक्शा में केडी हाईस्कूल के पास बैठी और बोईसर उतरते समय अपना पर्स रिक्शा में ही भूल गई। रिक्शा चालक खलीफा ने जब महिला का पर्स देखा तो उसने महिला के घर के एड्रेस के लिए उसे खोला तो उसमें 52000 हजार रुपये थे। जिसके बाद रिक्शा चालक ने मामले की जानकारी शिवशक्ति सामाजिक संस्था द्वारा चलाई जा रही रिक्शा यूनियन को दी। अगले दिन रिक्शा चालक को यूनियन से फोन आया कि जिस महिला के पैसे रिक्शा में छूट गये थे उसका पता चल गया है। जिसके बाद रिक्शा चालक खलीफा ने महिला को मिलकर उसके 52000 रुपये लौटा दिए। खोये पैसों को वापस पाकर महिला की खुशी का ठिकाना नही था। महिला ने रिक्शा चालक खलीफा को 2000 इनाम देने का प्रयास किया। जो उसने लेने से इनकार कर दिया। रिक्शा चालक की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए रिक्शा यूनियन के रितेश भोने, परीक्षित गावड़, राजाराम पवार सहित अन्य रिक्शा चालकों ने खलीफा को सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र-hindusthansamachar.in