मास्क व सैनिटाईजर की कीमत नियंत्रित करने के लिए समिति गठित: राजेश टोपे
मास्क व सैनिटाईजर की कीमत नियंत्रित करने के लिए समिति गठित: राजेश टोपे  
महाराष्ट्र

मास्क व सैनिटाईजर की कीमत नियंत्रित करने के लिए समिति गठित: राजेश टोपे

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 01 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र में मास्क व सैनिटाईजर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने समिति गठित की है। यह समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी, इसके बाद कीमतों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में कोरोना को देखते हुए कई जगह पर मास्क व सैनिटाईजर की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है। व्यापारी मास्क व सैनिटाईजर बढ़ी हुई कीमतों पर बेच रहे हैं। इसे देखते हुए अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे के साथ मिलकर बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुधाकर शिंदे की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति को तीन दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है,इसके बाद राज्य मास्क व सैनिटाईजर की कीमतें नियंत्रित करने वाली है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in