rajdhani-superfast-special-train-between-madgaon-hazrat-nizamuddin-restored
rajdhani-superfast-special-train-between-madgaon-hazrat-nizamuddin-restored 
महाराष्ट्र

मडगांव-हजरत निजामुद्दीन के बीच राजधानी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बहाल

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 11 जून, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए रेलवे द्वारा 18 जून, 2021 से गोवा के मडगांव और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों के बीच वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा होते हुए राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बहाल का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, ट्रेन संख्या 02413 मडगांव-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल प्रत्येक रविवार और सोमवार को मडगांव से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 जून, 2021से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02414 हजरत निजामुद्दीन-मडगांव स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को हजरत निजामुद्दीन से 06.16 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 जून, 2021 से चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान पश्चिम रेलवे के वसई रोड, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फस्र्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और पेंट्री कार कोच शामिल हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप