palghar-police-organized-blood-donation-camp
palghar-police-organized-blood-donation-camp 
महाराष्ट्र

पालघर: पुलिस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Raftaar Desk - P2

मुंबई,05 अप्रैल (हि. स.)।महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप के बढ़ने के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है। जिसे देखते हुए लगातार लोगों से रक्तदान की अपील की जा रही है। इसी क्रम में पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश गायकवाड़,शैलेश काले ( पुलिस उपाधीक्षक गृह ),विकास नाईक (उपविभागीय पुलिस अधिकारी) के मार्गदर्शन में पालघर पुलिस थाने में रक्तदान शिविर का आयोजन पतंगशाह कुटीर अस्पताल ब्लड बैंक जव्हार और जे.जे. हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया। पालघर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दसरथ पाटील के नेतृत्व में पुलिस मित्र,ग्राम रक्षक दल,सागर रक्षक दल द्वारा लोगों में बड़े पैमाने पर जागरूक करने का असर दिखा। शिविर में लाइंस क्लब के सदस्यों और 59 पुलिसकर्मियों सहित कुल 202 लोगों ने रक्तदान किया। इसी तरह बोईसर,दहानू में भी पुलिस ने रक्तादान शिविर का आयोजन किया। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र