palghar-jijau-came-forward-to-help-the-firefighters
palghar-jijau-came-forward-to-help-the-firefighters 
महाराष्ट्र

पालघर:अग्निपीड़ितों की मदद में आगे आई जिजाऊ

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 04 अप्रैल (हि.स.)।पालघर के मोखाडा तालुका के ब्राह्मणपाड़ा इलाके में स्थित एक दुकान में होली के दिन लगी भीषण आग में चार लोगों की जलकर मौत हो गई थी। अब पीड़ित परिवार की मदद में जिले की लोकप्रिय जिजाऊ सामाजिक शैक्षणिक संघटना के संस्थापक नीलेश सांबरे आगे है। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें मदद का भरोसा दिया है। सांबरे ने कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा है। पीड़ित के घर और दुकान का निर्माण जिजाऊ करवाएगी। और प्रभावित परिवार को हर प्रकार की मदद देगी। नीलेश सांबरे के कदम की ग्रामीणों ने प्रशंसा की है। बतादे कि होली के दिन ब्राह्मणपाड़ा में दिल दहला देने वाली घटना घटी थी। यहां अनंता बालू मौले के घर व दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से उनकी माँ गंगुबाई बालू मौले,पत्नी द्वारका अनंता मौले ,बेटी पल्लवी अनंता मौले (15), बेटा कृष्णा अनंता मौले (10) सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी। आग में झुलसकर कर अनंता का छोटा बेटा भावेश मौले (12), बेटी अश्विनी अनंता मौले (17) अनंता मौले जख्मी हो गए है। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र