palghar-district-magistrate-orders-to-close-all-schools-and-coaching-centers
palghar-district-magistrate-orders-to-close-all-schools-and-coaching-centers 
महाराष्ट्र

पालघर:जिलाधिकारी ने सभी स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद करने के दिए आदेश

Raftaar Desk - P2

मुंबई,03 अप्रैल (हि.स.)।पालघर जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को 5 अप्रैल से अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में पालघर के जिलाधिकारी माणिक गुरसल ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे लगे हैं जिसको देखते हुए वसई-विरार के सभी स्कूलों सहित पालघर के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। इस दौरान सभी कोचिंग क्लासेज भी बंद रहेंगी। आदेश के मुताबिक अगर स्कूल प्रबंधन को दसवीं और 12वीं की क्लासेज को जारी रखना है तो उन्हें कुछ सख्त नियमों का पालन करना होगा। इसके तहत क्लासेज के दौरान या बाद में बीमारी से ग्रसित किसी भी छात्र शिक्षक या स्कूल के अन्य किसी स्टाफ को प्रवेश देने पर रोक लगानी होगी, फिर भी अगर उन्हें प्रवेश देना है तो इन लोगों के पास आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नेगेटिव होनी आवश्यक होगी। इसके बिना उन्हें अगर स्कूल में प्रवेश दिया गया तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगर किसी भी स्कूल प्रबंधन ने इस आदेश को लागू नहीं किया या इसका विरोध किया तो उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों पालघर के कई स्कूलों में बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।इतना ही नहीं, पालघर जिले में हर दिन कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जो खतरे को बढ़ा रही है।यही वजह है की पालघर प्रशासन ने सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र