other-shops-closed-except-for-the-most-essential-shops-in-palghar
other-shops-closed-except-for-the-most-essential-shops-in-palghar 
महाराष्ट्र

पालघर में अति आवश्यक दुकानों को छोड़कर बाकी दुकाने करवाई गई बंद

Raftaar Desk - P2

मुंबई,06 अप्रैल (हि.स.)।पालघर जिले में बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा वसई,विरार,पालघर शहर,सफाले व बोईसर में अति आवश्यक दुकानें छोड़कर पूरा बाजार बंद करवा दिया गया है। लंबे समय के बाद पटरी पर लौट रहे बाजार को फिर बंद करने से व्यापारी वर्ग में अफरा तफरी का माहौल है कि आखिर क्या होगा व कब तक इस स्थिति से लड़ना पड़ेगा। दुकानदार अशोक ने कहा अंदर से पूरी तरह टूट चुके दुकानदार जैसे तैसे संभलने की कोशिश कर रहे थे पर फिर एकाएक यह बंद की आफत इनके ऊपर कहर बनकर टूट पड़ी है। दुकानदार सुरेश ने बताया कि पहले ही हम बंद दुकान का भाड़ा, बिजली बिल,घर खर्च,स्कूल फीस भरकर कर्जे के नीचे आ चुके है अब फिर से वही स्थिति सामने देख समझ मे नही आ रहा है कि कैसे गुजारा करें बोईसर के ग्रामविकास अधिकारी कमलेश संखे ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए है। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र