नालासोपारा में अवैध फेरीवालों पर मनपा की कार्रवाई
नालासोपारा में अवैध फेरीवालों पर मनपा की कार्रवाई 
महाराष्ट्र

नालासोपारा में अवैध फेरीवालों पर मनपा की कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 31 जुलाई, (हि. स.)। पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व स्थित तुलिंज पुलिस स्टेशन के आसपास अवैध फेरीवालों पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार सुबह मनपा ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई तुलिंज पुलिस स्टेशन की शिकायत के बाद शुरू की गई है। जानकारी के अनुसार तुलिंज पुलिस स्टेशन के आसपास काफी भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां अवैध फेरीवाले सबसे बड़ी समस्या है। फुटपाथ से लेकर सड़कों तक फेरीवाले कब्जा जमाये बैठे रहते हैं। जिससे शाम के वक्त ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या हो जाती है। पुलिस के कहने पर भी फेरीवाले नहीं हटते हैं। इसलिए तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी एस पाटील ने मनपा आयुक्त गंगाधरन डी. को पत्र लिखा है कि जल्द से जल्द इन अवैध फेरीवालों पर कार्रवाई की जाए। पाटील ने कहा कि वसई विरार में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। उसकी मुख्य वजह फेरीवाले हैं। कोरोना संक्रमण को अगर रोकना है तो फेरीवालों पर कार्रवाई होना जरूरी है। शुक्रवार को मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों ने फेरीवालों पर कार्रवाई करनी शुरू की। मनपा कर्मियों को देखते ही अधिकतर फेरीवाले अपना सामान लेकर भाग गये, लेकिन कुछ फेरीवालों के ठेले जब्त किए गए हैं। इस दौरान मनपा कर्मियों व फेरीवालों के बीच काफी बवाल भी हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी फेरीवालों को हटाने का काम किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in