सिग्नल स्कूल के साथ मनपा प्रशासन मजबूती से खड़ा है :टीएमसी आयुक
सिग्नल स्कूल के साथ मनपा प्रशासन मजबूती से खड़ा है :टीएमसी आयुक  
महाराष्ट्र

सिग्नल स्कूल के साथ मनपा प्रशासन मजबूती से खड़ा है :टीएमसी आयुक

Raftaar Desk - P2

मुंबई ,17जुलाई ( हि स ) । ठाणे शहर में निराश्रित परिवारों को आश्रय देते समय उनके निराश्रित होने की पृष्ठ भूमि ना जानकार उस परिवार के अनाथ बच्चो की पढ़ाई लिखाई कराने के लिए बनाई गई सिग्नल शाला जो ठाणे में प्रायोगिक तौर पर स्थापित की गई है ।और इसने एक आदर्श स्थापित किया है ,ठाणे मनपा प्रशासन उसके साथ मजबूती से खड़ा है ।ठाणे मनपा आयुक्त विपिन शर्मा ने आज इस विद्यालय में अपने यह विचार प्रगट करते हुए यह कहा कि ,इस स्कूल के लिए हर संभव मदद की जाएगी । इस अवसर पर उन्होंने इस विद्यालय से बारहवी उत्तरीन हुए दशरथ पवार का सम्मान भी किया ।उल्लेखनीय है कि समर्थ भारत व्यासपीठ जैंसी सामाजिक संस्था के माध्यम से ठाणे मनपा यह स्कूल की देख रख करती है ।आज इस स्कूल में इस अवसर पर स्कूल के मुख्य कार्यकारी भट्ट सावंत , शिक्षिका आरती परब और प्रियंका पाटील भी उपस्थित थी। इसके साथ ही ठाणे मनपा अतिरिक्त आयुक्त गणेश देशमुख , उपायुक्त संजय हेरबाड़े और जन संपर्क अधिकारी महेश रजधरकर भी उपस्थित थे । हिन्दुस्तान समाचार/रविन्द्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in