lockdown-the-silence-in-the-streets-of-vasai-virar
lockdown-the-silence-in-the-streets-of-vasai-virar 
महाराष्ट्र

लॉकडाउन : वसई विरार की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 18 अप्रैल (हि.स.)। पालघर जिले के वसई विरार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। महामारी पर काबू पाने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार को लॉकडाउन के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर सभी ने घर में रहकर लॉकडाउन का पालन किया। इधर, ट्रैफिक विभाग ने ऑटो चालकों के लिए कोरोना जांच के आदेश जारी किए हैं। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ऑटो चलाने की परमिशन दी जाएगी। वसई विरार में बेकाबू होते कोरोना को देखकर पुलिस प्रशासन ने बेवजह घूमने वाले वाहनों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, जिसके चलते रविवार को वसई विरार में सख्त लॉकडाउन जैसी स्थिति नजर आई। सुबह 10 बजे से ही पुलिस ने ऑटो चालकों पर कार्रवाई करनी शुरू की, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक ऑटो जमा कर दिए गए। साथ ही बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के भी वाहन जब्त किए गए। पुलिस की कार्रवाई के चलते सड़कों पर सन्नाटा छा गया। वसई विरार की मुख्य सड़कें सुनसान हो गईं। ट्रैफिक विभाग ने ऑटो चालकों को आदेश जारी किए हैं कि हर ऑटो चालक को अपनी कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ऑटो चलाने की परमिशन दी जाएगी। वसई विरार में रविवार को सिर्फ मेडिकल व दूध की ही दुकानें खुली थीं। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप