मध्य रेल, मुंबई  टीम की सहायता से इगतपुरी में  महिला ने दिया बच्चे को जन्म
मध्य रेल, मुंबई टीम की सहायता से इगतपुरी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म  
महाराष्ट्र

मध्य रेल, मुंबई टीम की सहायता से इगतपुरी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Raftaar Desk - P2

मुंबई,26जुलाई (हि स ) । कोविद 19 संकट के दौरान गर्भवती महिलाओं सहित कई जरूरतमंद रोगियों के जीवन में रेलवे सक्रिय भूमिका निभा रहा है। एक गर्भवती महिला की मदद करने के एक अन्य मामले में, जो महानगरी एक्सप्रेस 01093 मुंबई-वाराणसी में यात्रा कर रही थी, जो उस समय लेबर पेन में थी, जब ट्रेन देर रात 26.7.2020 को इगतपुरी पहुँचने वाली थी, मध्य रेलवे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के जन संपर्क विभाग द्वारा दी गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, सूचना मिलने पर अवधेश कुमार, डिप्टी स्टेशन मैनेजर, इगतपुरी ने तुरंत इगतपुरी की हेल्थ यूनिट को सूचित किया, जिसके फलस्वरूप सहायता के लिए हेल्थ यूनिट शीघ्र पहुंच गई। डॉ ज्योत्सना, सहायक मंडल अधिकारी और टीम ने मरीज को अटैंड किया और इगतपुरी में उतरने की सलाह दी गई । हालांकि, प्रसव पीड़ा में महिला प्रियंका ने रेलवे मेडिकल टीम की सहायता से स्टेशन पर ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद नवजात और महिला को प्रसव के बाद के उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा ग्रामीण अस्पताल, इगतपुरी में स्थानांतरित कर दिया गया है। हिन्दुस्तान समाचार/रविन्द्र-hindusthansamachar.in