first-dose-of-corona-vaccine-given-to-75728-people-in-palghar
first-dose-of-corona-vaccine-given-to-75728-people-in-palghar 
महाराष्ट्र

पालघर में 75,728 लोगो को दी गई कोरोना टीके की पहली खुराक

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 31 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के पालघर जिले के कलेक्टर डॉ. माणिक गुरसल ने बुधवार को बताया कि जिले में अब तक कुल 91,561 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 15,833 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है, जबकि अब तक 75,728 लोगों को पहली खुराक दी गई है। जिन लोगों का टीकाकरण किया गया है उनमें पालघर ग्रामीण और वसई-विरार नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी, सरकारी अधिकारी एवं दिव्यांग नागरिक शामिल हैं। डॉ. गुरसल ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर नागरिकों को टीकाकरण करवाना चाहिए। जिले में कोविशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध हैं। कुल 61 टीकाकरण केंद्र हैं। इसमें पालघर ग्रामीण में 32 सरकारी और 5 निजी टीकाकरण केंद्र हैं। इसके अलावा वसई विरार नगर निगम क्षेत्र में 14 सरकारी और 10 निजी टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। एक मार्च से 28 मार्च तक जिले में 3677 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इस दौरान 18 मरीजों की मौत हुई। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र