expansion-of-three-more-special-trains-of-western-railway-booking-will-be-done-from-june-21
expansion-of-three-more-special-trains-of-western-railway-booking-will-be-done-from-june-21 
महाराष्ट्र

पश्चिम रेलवे की तीन और स्‍पेशल ट्रेनों का विस्‍तार, 21 जून से होगी बुकिंग

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 19 जून (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गयी है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1. ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर (सप्ताह में 4 दिन) विशेष ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 21, 22, 24, 26, 28 और 29 जून, 2021 को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23, 24, 26, 28, 30 जून और 1 जुलाई, 2021 को भी चलेगी। 2. ट्रेन संख्या 05302/05301 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन संख्या 05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 26 जून और 3 जुलाई, 2021 को भी चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर, 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 25 जून और 2 जुलाई, 2021 को भी चलेगी। 3. ट्रेन संख्या 09011/09012 उधना-दानापुर (साप्ताहिक) सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये पर : ट्रेन संख्या 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 21 और 28 जून, 2021 को भी चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23 और 30 जून, 2021 को भी चलेगी। उपरोक्त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेन नंबर 09049 एवं 09011 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जबकि ट्रेन नंबर 05302 की बुकिंग 21 जून, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप