displeasure-among-rickshaw-drivers-for-allowing-two-seats
displeasure-among-rickshaw-drivers-for-allowing-two-seats 
महाराष्ट्र

दो सीट की अनुमति को लेकर रिक्शा चालकों में नाराजगी

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 24 जून, (हि. स.)। पालघर जिले का वसई विरार क्षेत्र अनलॉक हो गया है। दुकानें, मॉल, होटल, बार रेस्टोरेंट सब खुल चुके हैं। लेकिन रिक्शे में आज भी दो ही सीट की परमिशन है। जिससे यहां के रिक्शा चालकों में भारी नाराजगी है। रिक्शा चालकों का कहना है कि मनपा की बस में लोग खचाखच भरे रहते हैं, तो हमें तीन सीट की इजाजत क्यों नहीं। गुरुवार को नालासोपारा ब्रिज के नीचे रिक्शा चालकों का एक ग्रुप ट्रैफिक पुलिस से मिला और तीन सीट की मांग की। इस समस्या को लेकर रिक्शा यूनियन वालों ने रास्ता जाम करने की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार वसई विरार में लगभग 40 हजार से अधिक रिक्शा चलते हैं। लॉकडाउन से उन्हें सिर्फ दो ही सीट की परमिशन दी गई थी। जो अब तक लागू है। इधर प्राइवेट वाहनों में चार से पांच लोग सफर करने लगे हैं। रिक्शा चालकों का कहना है कि मनपा की बसों में सुबह व शाम इतनी भीड़ हो जाती है कि लोग लटकर यात्रा करते हैं। गुरुवार को नालासोपारा ब्रिज के नीचे रिक्शा चालकों का एक ग्रुप ट्रैफिक पुलिस से मिला और तीन सीट की मांग की। पुलिस ने उन्हें कहा कि जब तक नई गाइड लाइंस नहीं आती तब तक दो ही यात्रियों को बैठने की इजाजत है। रिक्शा चालकों का कहना है कि मनपा की बस में लोग खचाखच भरे रहते हैं। हम गरीबों को कम से कम तीन सीट की परमिशन देनी चाहिए। गोपाल यादव नामक रिक्शा चालक ने बताया कि लाइन में कभी कभी दो घंटे के बाद नंबर आता है। घर खर्च व लोन की किश्त चुकाना भारी पड़ जाता है। प्रशासन को रिक्शा चालकों के बारे में कुछ सोचना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप