chief-minister-uddhav-sought-detailed-information-about-the-fire-in-the-serum-institute
chief-minister-uddhav-sought-detailed-information-about-the-fire-in-the-serum-institute 
महाराष्ट्र

सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग की मुख्यमंत्री उद्धव ने मांगी विस्तृत जानकारी

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 21 जनवरी (हि,स.)। महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्लांट में गुरुवार को भीषण आग लग गई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तत्काल दखल लेते हुए आग को नियंत्रित करने के लिए उपाय योजना लागू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी मांगी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संयंत्र में आग लगने की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री श्री ठाकरे ने तत्काल घटना को संज्ञान में लिया। उस दौरान राज्य के संसद सदस्यों के साथ बैठक चल रही थी। उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आग पर काबू पाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ठाकरे ने अग्नि दुर्घटना के बारे में विभागीय आयुक्त और पुणे मनपा आयुक्त से जानकारी मांगी। उन्होंने निर्देश दिया कि आग पर काबू पाने के लिए और आवश्यकता पड़ने पर मदद व संबंधित आपातकालीन उपाय किए जाएं। मुख्यमंत्री ने समाधान व्यक्त किया कि आग को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन दल के जवान समय पर पहुंच गए। उनके द्वारा शुरू किए गए कार्य पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/राजबहादुर-hindusthansamachar.in