मुंबई में चेस द वायरस में तीन और वाहन शामिल
मुंबई में चेस द वायरस में तीन और वाहन शामिल 
महाराष्ट्र

मुंबई में चेस द वायरस में तीन और वाहन शामिल

Raftaar Desk - P2

ट्रेसिंग ट्रेकिंग और टेस्टिंग में आएगी तेजी मुंबई, 23 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी में कोरोना वायरस को शुरुआती जगह पर ही पकड़ा जाये इसको लेकर मनपा संक्रमण से ग्रसित मरीजों को उनके स्थान पर ही पकडऩे के लिए कोरोना की ट्रेसिंग ट्रेकिंग और टेस्टिंग की संकल्पना ले कर काम कर रही है।मनपा को इस काम में सहयोग देने के लिए तीन और वाहन शामिल किया गया है। तीन वाहन कॉंग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवरा ने मनपा को मुरली देवरा फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराया। कोरोना महामारी का जोर पूरे देश मे फैलता जा रहा है। मुंबई में कुछ हद तक इस पर लगाम लगी है।इस लगाम के पीछे मनपा द्वारा कोरोना वायरस को शुरुआती जगह से पकडऩे में लिया गया कार्य है।मनपा प्रशासन ने मिशेन जोरो के तहत कोरोना से संक्रमित मरीजो को उसी के जगह पर पकडऩे का काम किया गया जिससे संक्रमण फ़ैलने में कुछ हद तक लगाम लगी।मुंबई में बड़े पैमाने पर झोपड़पट्टी है। झोपड़ पट्टी में बड़े वाहन जाना मुश्किल होता है।दक्षिण मुंबई के पूर्व सांसद मिलिंद देवरा ने अपने पिता स्वर्गीय मुरली देवरा फाउंडेशन से मनपा को तीन टेम्पो उपलब्ध कराया । तीन टेम्पो में दो टेम्पो में ऑक्सीजन जांचने का सयंत्र है जबकि एक टेम्पो में कोरोना जांच करने के सुविधा उपलब्ध कराई है।इन तीन वाहनों के उपयोग से मुंबई के झोपड़ पट्टियों में जाकर मरीजो की जांच की जाएगी। संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए तीनो वाहन गुरुवार को मनपा कों सौपे गए इस दौरान पूर्व सांसद मिलिंद देवरा विधायक अमीन पटेल सहित मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी एवं मनपा के अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in