central-train-special-train-between-mumbai-and-amravati
central-train-special-train-between-mumbai-and-amravati 
महाराष्ट्र

मुंबई और अमरावती के बीच मध्य रेल की विशेष ट्रेन

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 21 जनवरी, (हि. स.)। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई और अमरावती के बीच अगले आदेश मिलने तक मध्य रेल दैनिक विशेष ट्रेन चलाएगी। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नंबर 02111 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 26.01.21 से अगले आदेश मिलने तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रतिदिन 19.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.55 बजे अमरावती पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02112 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 25.1.2021 से अगले आदेश मिलने तक अमरावती से प्रतिदिन 19.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, नंदुरा, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर और बडनेरा स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 फर्स्ट एसी कम एसी 2-टियर, 2 एसी 2 टीयर, 4 एसी 3-टीयर, 9 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास सीटिंग की संरचना की गई है। 02111/012112 सुपरफास्ट विशेष के लिए बुकिंग सामान्य किराए पर दिनांक 22.01.2021 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी। उपरोक्त विशेष ट्रेनों के हॉल्ट और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in