central-superfast-weekly-special-train-between-pune-and-kazipet
central-superfast-weekly-special-train-between-pune-and-kazipet 
महाराष्ट्र

पुणे और काजीपेट के बीच मध्य रेल की साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 03 अप्रैल, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए मध्य रेल ने पुणे और काजीपेट के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 01251 साप्ताहिक स्पेशल-ट्रेन अगले आदेश तक 09.04 2021 से प्रत्येक शुक्रवार को 22.00 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 19.20 बजे काजीपेट पहुंचेगी। इसी प्रकार 01252 साप्ताहिक स्पेशल अगले आदेश तक 2.5.2021 से प्रत्येक रविवार को 13.30 बजे काजीपेट से रवाना होगी और अगले दिन 10.50 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दौंड ल, कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव, पुलगांवव, वर्धा, हिंगनघाट, वरोरा, भांडक, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामगुंडम और पेद्दापल्ली स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1एसी -2 टीयर, 4 एसी -3 टीयर, 11 स्लीपर, 6 सेकंड क्लास सीटिंग की संरचना की गई है। दक्षिण मध्य रेलवे में NI ब्लॉक के कारण ट्रेन का रनिंग पैटर्न निम्न रूप में परिवर्तित होगा। इसके चलते ट्रेन नंबर 01251 की यात्रा 09.4.2021, 16.4.2021 और 23.4.2021 को बलहरशाह से शार्ट टर्मिनेट की जाएगी। ट्रेन संख्या 01252 अपने गंतव्य के लिए 11.4.2021, 18.4.2021 और 25.4.2021 को बल्हारशाह से प्रस्थान करेगी। पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन 01251 की बुकिंग सामान्य शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों पर व वेबसाइट www.irctc.co.in पर 05.04.2021 से शुरू होगी। इन स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी एवं हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप