इंडियन रेलवे ऑनलाइन ट्रेनिंग पर मध्य रेल ने लांच किया ऐप
इंडियन रेलवे ऑनलाइन ट्रेनिंग पर मध्य रेल ने लांच किया ऐप 
महाराष्ट्र

इंडियन रेलवे ऑनलाइन ट्रेनिंग पर मध्य रेल ने लांच किया ऐप

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 25 जुलाई, (हि. स.)। मध्य रेल ने वर्चुअल प्लेटफार्म पर पहली स्थायी वार्ता मशीनरी (PNM) के दौरान इंडियन रेलवे ऑनलाइन ट्रेनिंग पर एक ऐप लांच किया है। मध्य रेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने 24 जुलाई 2020 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से वर्चुअल रूप से पहली स्थायी वार्ता मशीनरी (पीएनएम) बैठक को संबोधित किया। बी.के. दादाभोय, पीएनएम के उपाध्यक्ष और अपर महाप्रबंधक भी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। डॉ ए.के. सिन्हा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, मध्य रेल ने मान्यता प्राप्त यूनियन के साथ इस पीएनएम का संचालन किया। मध्य रेल के प्रमुख विभागों के प्रमुख और उनके संबंधित कार्मिक शाखा प्रमुखों के साथ सभी मंडल रेल प्रबंधकों ने भी वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया। इससे पहले संजीव मित्तल ने ई-कर्टेन के माध्यम से इडियन रेलवे ऑनलाइन ट्रेनिंग पर एक एप का उद्घाटन किया तथा ऐप और 'रेल परिवार देख रेख मुहिम' पर एक प्रस्तुति भी दी गई। अबतक लगभग 540 किताबें, अध्ययन सामग्री और 100 वीडियो, महत्वपूर्ण वेबसाइट लिंक अपलोड किए गए हैं और मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) लिंक प्रदान किया गया है, एचआर डिजिटलाइजेशन उपलब्ध है। वेबसाइट लिंक www.irot.in है जहां दर्शक विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन व्याख्यान में भाग ले सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजबहादुर-hindusthansamachar.in