central-rail-recovered-rs-445-crore-fine-from-ticket-checking
central-rail-recovered-rs-445-crore-fine-from-ticket-checking 
महाराष्ट्र

मध्य रेल ने टिकट चेकिंग से वसूला 4.45 करोड़ रुपये जुर्माना

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 07 फरवरी, (हि. स.)। मध्य रेल के मुंबई मंडल ने 15 जून 2020 से 31 जनवरी 2021 तक उपनगरीय और गैर-उपनगरीय ट्रेनों में सघन और नियमित टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 1.58 लाख मामले पकड़े और 4.95 करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसमें से लगभग 1.21 लाख मामले उपनगरीय ट्रेनों में पकड़े गए, जिसमें जुर्माने के रूप में रु. 2.87 लाख की राशि प्राप्त हुई। गैर-उपनगरीय ट्रेनों में 37,823 मामले पकड़े गए मे और दंड के रूप में 2.09 करोड़ के रूप में वसूल किए गए। इस अभियान के दौरान गैर-उपनगरीय ट्रेनों में, वरिष्ठ नागरिक कोटे के दुरुपयोग, अनियमित टिकटों पर यात्रा करने, ई-टिकटों के लिए प्रणालीगत टिकट के अनुचित रूपांतरण, टिकटों के रंगीन जेरोक्स के साथ यात्रा करने, फर्जी आईडी कार्ड के साथ यात्रा करने, टिकट मामलों के हस्तांतरण में अनियमितताएं मुख्य रूप से पकड़ी गईं। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in