central-rail-expanded-festival-special-trains
central-rail-expanded-festival-special-trains 
महाराष्ट्र

मध्य रेल ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 24 फरवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन के लिए मध्य रेल ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों के विस्तार करने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). 02765 तिरुपति - अमरावती द्वि-साप्ताहिक (मंगलवार और शनिवार) विशेष को पुनः दिनांक 3.4.2021 से अगले आदेश मिलने तक विस्तार किया गया है। 2). 02766अमरावती - तिरुपति द्वि-साप्ताहिक (सोमवार एवं गुरुवार) विशेष को पुनः दिनांक 5.4.2021 से अगले आदेश मिलने तक विस्तार किया है। 3). 07614 हजूर साहिब नांदेड़ - पनवेल दैनिक विशेष गाड़ी को पुनः दिनांक 1.4.2021 से अगले आदेश मिलने तक विस्तार किया गया है। 4). 07613 पनवेल - हजूर साहिब नांदेड़ दैनिक विशेष गाड़ी को पुनः दिनांक 2.4.2021से अगले आदेश मिलने तक विस्तार किया गया है। पूरी तरह से आरक्षित त्योहार विशेष ट्रेन नंबर 02766 और 07613 की विस्तारित ट्रिप के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 25.2.2021 से शुरू होगी। उपरोक्त विशेष ट्रेनों के हॉल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप