central-rail-air-conditioned-weekly-special-trains-between-nagpur-madgaon
central-rail-air-conditioned-weekly-special-trains-between-nagpur-madgaon 
महाराष्ट्र

मध्य रेल : नागपुर-मडगांव के बीच वातानुकूलित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 16 फरवरी, (हि. स.)। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए नागपुर और मडगांव के बीच पूरी तरह से वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 01237 एसी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 20.2.2021 से 27.3.2021 तक नागपुर से प्रत्येक शनिवार को 15.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.40 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी तरह 01238 एसी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 21.2.2021 से 28.3.2021 तक प्रत्येक रविवार को 19.40 बजे मडगांव से रवाना होगी और अगले दिन 20.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। इन ट्रेनों को वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजकोट रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थावेता रोड स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 13 एसी 3 टीयर की संरचना की गई है। पूरी तरह से आरक्षित एसी विशेष ट्रेन संख्या 01237/01238 के लिए बुकिंग 10 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) के साथ विशेष शुल्क पर सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 17.02.2021 से आरंभ होगी। उपरोक्त विशेष ट्रेन के हॉल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in