appointment-in-police-department-on-compassionate-grounds
appointment-in-police-department-on-compassionate-grounds 
महाराष्ट्र

अनुकंपा के आधार पर पुलिस विभाग में नियुक्ति

Raftaar Desk - P2

मुंबई,26 फरवरी (हि. स.)।पालघर,नवी मुंबई और कोंकण रेंज ने संयुक्त रूप से महाराष्ट्र राज्य के पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले के हाथों कोरोना काल मे कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों की पत्नी एवं परिवार पर संवेदनाएं प्रकट की, इस कार्यक्रम में पालघर जिले में 17 पुलिस अधिकारियों और उनकी पत्नियों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। पालघर पुलिस ने 20 दिनों में बहुत तेजी से प्रक्रिया पूरी की है और मृतक पुलिस अधिकारी के परिवार से 17 पुलिस कर्मियों और उनकी पत्नियों को पालघर पुलिस बल में नई भर्ती के रूप में शामिल किया गया है। पालघर जिले में यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अनुकंपा के आधार पर भर्ती किया गया है। कोरोना काल और माता-पिता की नियुक्ति जैसे कठिन समय के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई मदद से नवनियुक्त पुलिस अधिकारी अभिभूत हैं।कोरोना अवधि के दौरान काम कर रहे पुलिस अधिकारियों की स्मृति को जागृत करके नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया बहुत ही कम समय में पूरी की गई है। पालघर पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश गायकवाड़ के मार्गदर्शन में शैलेश काले, पुलिस उपाधीक्षक (गृह), पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम,उपनिरीक्षक कदम, वरिष्ठ लिपिक विलास गोविंद,वरिष्ठ लिपिक सतीश कटकर द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र