appeal-to-postpone-non-emergency-medical-procedures
appeal-to-postpone-non-emergency-medical-procedures 
महाराष्ट्र

गैर-आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रियाएं टालने की अपील

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 15 अप्रैल (हि.स.)। पालघर के जिलाधिकारी ने लोगों से कोरोना को छोड़कर गैर-आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रियाएं टालने को कहा है। जिलाधिकारी डॉ मानिक गुरसल ने जनता से अपील की है कि अगर वे ऐसा करेंगे तो कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तर उपलब्ध हो सकेंगे, जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है। इस बाबत जिलाधिकारी ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसके तहत कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मास्क और सावधानियां बरतने के साथ इस बारे में पोस्टर अस्पताल में लगाए जाने के आदेश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अस्पताल परिसर या आसपास के दवा स्टोरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए। साथ ही संक्रामक रोग अधिनियम, 1897 के तहत जारी अधिसूचना और नियमों के प्रावधानों के अनुसार जिला स्तर, मनपा, नगर पालिका और नगर पंचायत और सभी चैरिटी अस्पतालों और निजी अस्पतालों को उपरोक्त आदेश दिए गए हैं। इनमें तालुका स्तर पर ग्रामीण अस्पताल भी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ योगेंद्र/चंद्र