सोशल मीडिया पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर छवि धूमिल करने का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर छवि धूमिल करने का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार 
मध्य-प्रदेश

सोशल मीडिया पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर छवि धूमिल करने का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। वर्तमान तकनीकी युग मे सायबर अपराध भी बढ़ गए हैं। सोशल मीडिया पर युवा काफी सक्रिय रहते हैं और उनमें से कुछ आपराधिक मार्ग अपना लेते हैं। ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है। मामला सोशल मीडिया डेटिंग एप पर एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर छवि धूमिल करने को लेकर है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक युवक विगत तीन माह से मल्हारगढ़ की एक युवती को फर्जी आईडी बनाकर छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा था। युवती की लिखित शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 509, भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सायबर टीम की मदद से कोतवाली थाना पुलिस की टीम के द्वारा आरोपित राहुल पुत्र प्रकाश सोलंकी को राजेन्द्र नगर रतलाम से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में धारा 294, 354(डी) भादवि एवं 66, 67, 67(ए) आईटी एक्ट की धारा का इजाफा किया गया। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया-hindusthansamachar.in