सिवनी: कलेक्टर ने तीन अपराधियों को किया जिलाबदर
सिवनी: कलेक्टर ने तीन अपराधियों को किया जिलाबदर 
मध्य-प्रदेश

सिवनी: कलेक्टर ने तीन अपराधियों को किया जिलाबदर

Raftaar Desk - P2

सिवनी, 14 सितम्बर(हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग ने सोमवार को लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले के 3 आदतन अपराधियों को जिलाबदर करने के आदेश जारी किए हैं। अधिकारिक जानकारी के अनुसार सिवनी कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक सिवनी के प्रतिवेदन एवं अनावेदकों में दर्ज आपराधिक प्रकरणों के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा- 5(ख) एवं 6(ग) के तहत अनावेदक सोनू रामकुमार तिवारी (35) साल ग्राम लुघरवाडा थाना कोतवाली सिवनी एवं मोहम्मद जफर खान (37) निवासी हड्डी गोदाम भगतसिंह वार्ड सिवनी को 6-6 माह एवं अनावेदक नकुल उर्फ नौशान पिता नबाब खान (25) निवासी हड्डी गोदाम सिवनी को एक साल की कालावधि के लिए जिलाबदर कर दिया है। इस अवधि के लिए अपराधियों को सिवनी सहित सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट एवं मण्डला जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि/केशव-hindusthansamachar.in