सिटीजन लेड इनोवेशन केटेगरी में सिहोरा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार
सिटीजन लेड इनोवेशन केटेगरी में सिहोरा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार 
मध्य-प्रदेश

सिटीजन लेड इनोवेशन केटेगरी में सिहोरा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार

Raftaar Desk - P2

जबलपुर 20 अगस्त (हि.स.)। जबलपुर जिले की नगर पालिका परिषद सिहोरा को स्वच्छता सर्वेक्षण -2020 के तहत एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में सिटिज़न लेड इनोवेशन केटेगरी में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के लिये राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त हुआ है । केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आज यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जबलपुर कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी रूम में कलेक्टर भरत यादव, नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी दिनेश त्रिपाठी , सीएमओ सिहोरा जयश्री चौहान, अपर आयुक्त नगर निगम रोहित कौशल भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण -2020 में सिटीजन लेड इनोवेशन केटेगरी में ग्राउंड वॉटर रिचार्जिंग की दिशा में पहल करने के लिये सिहोरा के नागरिकों को बधाई दी और अन्य नगरीय निकायों को भी जल संरक्षण की दिशा में सिहोरा का अनुकरण करने का आग्रह किया। सिहोरा नगर पालिका परिषद को इस श्रेणी में राज्य में 11 वां और पश्चिम जोन में 67 वां स्थान प्राप्त हुआ है। सिहोरा का यह प्रदर्शन पिछले वर्ष के स्वच्छता सर्वे परिणाम की तुलना में काफी बेहतर है। हिन्दुस्थान समाचार/ददन/राजू-hindusthansamachar.in