सांसद तथा विधायकद्वय द्वारा दो सड़कों का भूमिपूजन
सांसद तथा विधायकद्वय द्वारा दो सड़कों का भूमिपूजन 
मध्य-प्रदेश

सांसद तथा विधायकद्वय द्वारा दो सड़कों का भूमिपूजन

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 09 अक्टूबर (हि.स.)। क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, विधायक दिलीप मकवाना ने शुक्रवार को ग्राम बांगरोद तथा नौगावां में आयोजित कार्यक्रमो में दो सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अन्तर्गत सालाखेडी से भाट पचलाना मार्ग का भूमिपूजन किया गया। इस सडक मार्ग की कुल लम्बाई 27.275 कि.मी. है, निर्माण लागत 1527.25 लाख रुपये है। इसी तरह जडवासा -बांगरोद रोड से बरबोदना (व्हाया धमोत्तर) सडक का भूमिपूजन किया। इस सडक मार्ग की कुल लम्बाई 12.580 कि.मी. तथा लागत 597.93 लाख रुपये है। इस अवसर पर राजेन्द्रसिंह लूनेरा, दिनेश पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार आदि उपस्थित थे। उ ल्लेखनीय है कि दोनों मार्गों का निर्माण होने से समीपस्थ ग्राम सालाखेडी, इटावा माताजी, कालूखेडी, डेरी, रामपुरिया, नौगांव जागीर, जलोद, सुतरेटी, चौराना, चौराणी, कचलाना, सुरजीतपुरा, एवरिया, कोठडी, बेरछा, लपटिया, सीनोद भाटपचलाना, धमोत्तर, बांगरोद, नेगडदा, मोरदा, जडवासाकला, बरबोदना आदि गांव लाभान्वित होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in