सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण व सोशल मीडिया विषय पर संगोष्ठी आज
सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण व सोशल मीडिया विषय पर संगोष्ठी आज 
मध्य-प्रदेश

सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण व सोशल मीडिया विषय पर संगोष्ठी आज

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 20 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन के अवसर पर आज (शुक्रवार) अपरान्ह एक बजे भोपाल के समन्वय भवन में 'सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण एवं सोशल मीडिया'' विषय पर वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव तथा सहकारिता एवं पंजीयक आयुक्त महेश अग्रवाल संगोष्ठी में विशेष रूप से शामिल होंगे। जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के अधिकारियों को वेबलिंक के माध्यम से सम्मिलित किया जायेगा। संगोष्ठी में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी एवं नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि प्राप्त विचारों के आधार पर भविष्य में बेहतर व्यवसाय के लिये कार्यवाही/रूपरेखा तैयार की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in