सरकार के प्रति लोंगो का उत्साह, समग्र विकास के लिये यह शुभ संकेतः रौतेल
सरकार के प्रति लोंगो का उत्साह, समग्र विकास के लिये यह शुभ संकेतः रौतेल 
मध्य-प्रदेश

सरकार के प्रति लोंगो का उत्साह, समग्र विकास के लिये यह शुभ संकेतः रौतेल

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 26 सितम्बर (हि.स.)। विधानसभा अनूपपुर के ग्राम पटना, अमिलिहा, डोंगराटोला में शनिवार को कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक रामलाल रौतेल ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अवसर पर सेवा सप्ताह के तहत बूथ स्तर पर सघन संपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं में तथा आम जनता मे भाजपा सरकार के प्रति जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है, वह समग्र विकास के लिये शुभ संकेत है। वरिष्ठ भाजपा नेता स्व लल्लू सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह कहा करते थे कि पंडित दीनदयाल समाज के अंत्योदय के स्वप्न द्रष्टा थे। मानते थे कि समाज के अंतिम वर्ग के लोगों के विकास के बिना देश विकसित नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समाज तथा देश का समग्र विकास कर रहे हैं। उन्होंने बिसाहूलाल सिंह के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि अनूपपुर के विकास के लिये बहुत से कार्य किये हैं। भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम संगठन की मजबूती तथा कार्यकर्ताओं की एकजुटता के बल पर चुनाव जीतेंगे। सेक्टर प्रभारी लाल प्रभाकर सिंह,लाल प्रभाकर सिंह, नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी, अरुण सिंह, मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, विपिन पाठक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पं.दीनदयाल ने अंत्योदय वर्ग को रेखांकित करते हुए दीन दुखियों, गरीबों के कल्याण की चिंता की। सेवा सप्ताह में हम सभी को बूथ स्तर पर जाकर सभी परिवारों से सघन संपर्क कर उन्हे शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करना है। इस दौरान डोंगराटोला में वरिष्ठ समाजसेवी लालमन सिंह ने चुनाव संयोजक रामलाल रौतेल हाथों भाजपा की सदस्यता ली। उन्हे पार्टी का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in