सभी नगरीय निकायों की 39 शिकायतों में से सबसे ज्यादा 19 शिकायतें नपा मंदसौर की
सभी नगरीय निकायों की 39 शिकायतों में से सबसे ज्यादा 19 शिकायतें नपा मंदसौर की 
मध्य-प्रदेश

सभी नगरीय निकायों की 39 शिकायतों में से सबसे ज्यादा 19 शिकायतें नपा मंदसौर की

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 14 दिसम्बर (हि.स.)। अपर कलेक्टर बीएल कोचले की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर द्वारा नगर पालिका मंदसौर को निर्देश दिए गए कि शिकायतों का उत्तरदायित्व के साथ अपना कर्तव्य समझ कर तुरंत निराकरण करें। सभी नगरीय निकायों में 39 शिकायतें लंबित है। जिसमें से नगर पालिका मंदसौर में 19 शिकायतें लंबित हैं, जो कि सभी नगरीय निकायों में सबसे अधिक है। यह सभी शिकायतें सामान्य साफ सफाई की है। कोचले ने कहा कि इन शिकायतों के निराकरण के लिए एक अभियान चला कर शिकायतों का निराकरण करें। कार्य करने में तत्परता बरतें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों का समाधान होने के पश्चात शिकायतकर्ता के द्वारा ही इन शिकायतों का बंद करवाएं। जिससे यह तय हो सके कि नगर पालिका मंदसौर द्वारा शिकायतों का निराकरण किया गया या नहीं। अपनी मर्जी से शिकायतों को बंद या फोर्स क्लोज ना करें। उन्होंने विशेष तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता के स्थान पर स्वयं बैठकर शिकायतों को महसूस करें, तभी महसूस होगा कि शिकायतों का समाधान ना होना कितना तखलिफ देह होता है। शिकायतों का समाधान ना करने से कई पात्र हितग्राही योजना के लाभ से ही वंचित हो जाते हैं। उनको समय पर किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। गंभीर बीमार व्यक्ति तो योजना का लाभ लिए बिना ही मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं, इसलिए समय पर शिकायतों का निराकरण करें। बैठक के दौरान सभी जिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in