सफलता की कहानी:  मैदानी स्तर के बेहतर क्रियान्वयन से जरूरतमंद दिव्यांगजन हो रहे लाभान्वित
सफलता की कहानी: मैदानी स्तर के बेहतर क्रियान्वयन से जरूरतमंद दिव्यांगजन हो रहे लाभान्वित 
मध्य-प्रदेश

सफलता की कहानी: मैदानी स्तर के बेहतर क्रियान्वयन से जरूरतमंद दिव्यांगजन हो रहे लाभान्वित

Raftaar Desk - P2

ट्रायसायकल एवं श्रवणयंत्र पाकर दिव्यांगजनों ने की प्रसन्नता व्यक्त सिवनी, 10 दिसंबर(हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में प्रदेश शासन की योजनाओं का मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन होने से जरूरतमंद दिव्यांगजन को निश्चित रूप से लाभ मिल रहा है। जिसके तहत शासन की इस महात्वकांक्षी योजना अंतर्गत कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में गुरूवार 10 दिसम्बर को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 4 दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल एवं 01 दिव्यांग को श्रवणयंत्र प्रदाय किया गया है। दिव्यांगजनों को सशक्त करने की दिशा में प्रदेश व केन्द्र शासन द्वारा सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के माध्यम से अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण योजना ऐसी ही कल्याणकारी योजना है, जो दिव्यांगजनों के लिए उनकी दिव्यांगता से उभरने में सहायता प्रदान कर रही है। योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक यंत्रों का निःशुल्क वितरण किया जाता है ताकि वह समाज की मुख्य धारा से जुड कर सामान्य रूप से अपना जीवन यापन कर सकें। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा बताया गया कि गुरूवार को 4 दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल एवं 01 दिव्यांग को श्रवणयंत्र प्रदाय किया गया है। जिसमें केवलारी विकासखण्ड के ग्राम सकरी निवासी जमनाबाई तिलेश्वर एवं अमिताभ तिलेश्वर, बरघाट विकासखण्ड के ग्राम हरिपुर निवासी सुनील छिंदबुरे, लखनादौन विकासखण्ड के ग्राम नागधार निवावी रज्जूलाल डहेरिया को ट्रायसायकल तथा बरघाट विकासखण्ड के ग्राम चिमनाखारी निवासी मोहनसिंह को श्रवणयंत्र प्रदाय किया गया। दिव्यांगजनों द्वारा सहायक उपकरण को पाकर खुशी जाहिर कर शासन को धन्यवाद दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in