शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 74.85 रहा मतदान का प्रतिशत
शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 74.85 रहा मतदान का प्रतिशत 
मध्य-प्रदेश

शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 74.85 रहा मतदान का प्रतिशत

Raftaar Desk - P2

शिवपुरी, 03 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए जिले के दो विधानसभा क्षेत्र पोहरी और करैरा के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। जिले में सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया। जिले में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत लगभग 74.85 प्रतिशत रहा। जिले में मतदाताओं ने पूरे उत्साह से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। चाहे बुजुर्ग हो या युवा, महिला व पुरुष सभी मतदाताओं ने मतदान में रुचि दिखाते हुए मतदान किया। जानकारी अनुसार सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में 9 बजे तक दोनों विधानसभा क्षेत्र में लगभग 14.73 प्रतिशत, 11 बजे तक 32.92 प्रतिशत, 1 बजे तक 51.41 प्रतिशत, 3 बजे तक 63.37 प्रतिशत और शाम 5 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 72.33 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया। जबकि अंतिम रिपोर्ट के अनुसार दोनों विधानसभा क्षेत्र में जिले में कुल 74.85 मतदान प्रतिशत रहा। जिसमें करैरा में 73.68 प्रतिशत और पोहरी में 76.02 प्रतिशत मतदान हुआ। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 77.34 और महिला मतदाता प्रतिशत 71.93 रहा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in