शहीद भगतसिंह की जयंती पर अनेक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की
शहीद भगतसिंह की जयंती पर अनेक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की  
मध्य-प्रदेश

शहीद भगतसिंह की जयंती पर अनेक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 28 सितम्बर (हि.स.)। शहीद भगतसिंह की जयंती पर सोमवार को अनेक संस्थाओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर 11 यूनिट रक्तदान भी किया। आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण एवं प्रेम को याद किया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष निलेश शर्मा ,पूर्व शहर कांग्रेस महामंत्री शैलेंद्र सिंह अठाना, उपाध्यक्ष नारायण चौधरी उपाध्यक्ष एरिक जॉर्ज ग्रामीण अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सेजावता , ब्लॉक अध्यक्ष विराज सकलेचा कुणाल दवे, मानवेंद्र सिंह लुनेरा, यश माजू, विनोद पाटीदार, हर्ष खाबिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर एनएसयूआई द्वारा मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद भगत सिंह जी के नाम रखने की मांग पुन: की! भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ब्लॉक-3 कांग्रेस कमेटी द्वारा वीआईपी नगर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या ,कांग्रेस नेता रमेश शर्मा ,युवा नेता गोपाल चन्दवाडिया , शांतू गवली , जितेन्द्र हाडा , जितेंद्र मीर्ची ,राजेश प्रजापत ,जुगल पंड्या, पीरुलाल डोडियार ,धीरज सिंह मुंन्दडा ,जगदीश अकोदिया, साजिद कप्तान, रमेश जैन ,मुकेश भाई , गौरव सिंह ठाकुर, मणिलाल कसेरा, राहुल दुबे, निरंजन सिंह चौहान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। शहीद भगत सिंह को रक्तदान कर याद किया क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के जयंती के अवसर पर युवा तरुणाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवाओं में देश प्रेम की भावनाएं जागृत करने का यह उदाहरण शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। युवाओं ने 11 यूनिट रक्तदान किया। प्रभारी गोविंद काकानी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न दिए एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य सौरभ काकानी द्वारा पूरे ग्रुप को शहीद भगत सिंह की तस्वीर भेंट की गई। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in