शहडोलउमरिया स्टेशनों में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा शीघ्र
शहडोलउमरिया स्टेशनों में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा शीघ्र 
मध्य-प्रदेश

शहडोल,उमरिया स्टेशनों में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा शीघ्र

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। शहडोल एवं उमरिया की पुरानी मांगों में इंडिकेशन डिस्प्ले बोर्ड जैसे कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड एवं ट्रेन एट अ ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधाएं उपलब्ध कराई लायेगी। जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशन में प्रवेश करते ही गाडिय़ों से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध हो सकें। रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि उमरिया स्टेशनों में 02 एवं शहडोल स्टेशन के 01 प्लेटफार्म में उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही छग के 4 स्टेशनों यह सुविध मिलेगीं। यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने की दिशा में पहल करते हुये कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा उमरिया स्टेशनों के 02 प्लेटफार्म में तथा शहडोल स्टेशन के 01 प्लेटफार्म में उपलब्ध रहेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ के अकलतरा, पेंण्ड्रारोड स्टेशनों में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य प्रगति पर है। सक्ती एवं खरसिया स्टेशनों में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड हेतु टेंडरिंग का कार्य किया जा रहा है यहां भी अतिशीघ्र इसे लगाने का कार्य प्रारंभ होगा। इसकी उपलब्धता से यात्रियों को गाडिय़ों के आरक्षित/अनारक्षित कोचों में आसानी से प्रवेश करने में सुविधा होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in