रीवा में धार्मिक स्थलों को बनाया जायेगा प्लास्टिक फ्री जोन - कलेक्टर
रीवा में धार्मिक स्थलों को बनाया जायेगा प्लास्टिक फ्री जोन - कलेक्टर 
मध्य-प्रदेश

रीवा में धार्मिक स्थलों को बनाया जायेगा प्लास्टिक फ्री जोन - कलेक्टर

Raftaar Desk - P2

रीवा, 17 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नवीन निर्देशों के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के लिये आवश्यक कार्यवाही की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्टर इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि धार्मिक स्थलों को प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जाय साथ ही नगर निगम रीवा शहर के एक क्षेत्र का चयन प्लास्टिक फ्री क्षेत्र के तौर पर करें ताकि वहां पर्यावरण संरक्षण के मानकों की पूर्ति हो सके। कलेक्टर ने कहा कि 20 नवम्बर तक कलेक्टर कार्यालय व नगर निगम कार्यालय को प्लास्टिक फ्री कार्यालय बनाया जायेगा तथा कलेक्ट्रेट में वायु गुणवत्ता मॉनीटरिंग स्टेशन भी 20 नवम्बर से आरंभ हो जायेगा। उन्होंने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये कि अपने कार्यालयों को स्वच्छ, प्लास्टिक फ्री व हरा-भरा बनायें। ई वेस्ट तथा अन्य अनुपयोगी सामग्री का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को दिये गये। कलेक्टर ने आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने तथा पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए प्लास्टिक के बने सामानों के उपयोग से बचने हेतु जागरूक करने की बात कही। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में कचरा संग्रहण के लिये स्थल का चयन करने तथा भूमि आवंटन के लिये सभी एसडीएम व नगर पालिकाओं के सीएमओ के साथ रेमकी कंपनी के प्रतिनिधियों को आगामी सोमवार को प्रात: 10 बजे कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों में कचरा संग्रहण केन्द्र 20 नवम्बर तक अनिवार्यत: संचालित होने लगें ताकि 20 नवम्बर को पहडिय़ा में बनाये गये संग्रहण केन्द्र में कचरा पहुंचाये जाने की व्यवस्था प्रारंभ हो सके। बैठक में रहवासी कालोनियों से निकलने वाले कचरे के प्रबंधन, बायोमेडिकल वेस्ट तथा डयेरी को शहर से बाहर स्थापित करने एवं नदी के किनारे पौधारोपण कर नदी के पर्यावरणीय प्रवाह को नियमित किये जाने की चर्चा की गयी। नदी के किनारे अवैध निर्माणों को हटाने तथा जिले के तालाबों की जियो मैपिंग किये जाने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिये। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल-hindusthansamachar.in