मेढ़ौली विस्थापितों तथा एनसीएल के बीच 21 नवम्बर को होगी चर्चा
मेढ़ौली विस्थापितों तथा एनसीएल के बीच 21 नवम्बर को होगी चर्चा  
मध्य-प्रदेश

मेढ़ौली विस्थापितों तथा एनसीएल के बीच 21 नवम्बर को होगी चर्चा

Raftaar Desk - P2

सिंगरौली, 17 नवम्बर (हि.स.)। एनसीएल जयंत परियोजना द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन को लेकर मेढौली के विस्थापितों का सब्र सोमवार को टूट गया था और विस्थापित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए थे। इस मामले में एनसीएल और विस्थापितों के बीच 21 नवम्बर को बातचीत होगी। मेढ़ौली गांव के विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर गत दिवस एनसीएल जयंत परियोजना का उत्पादन बंद कर स्थानीय विधायक के नेतृत्व में धरना पर बैठ गए थे, चूंकि विधायक रामलल्लू वैश भी मेढ़ौली गांव के विस्थापित हैं। लिहाजा विस्थापितों के बीच जिला प्रशासन सहित एनसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश के सुझावों पर अमल करते हुए कलेक्टर की अगुवाई में मामले के समाधान के लिए 21 नवम्बर को आगे की बातचीत के लिए सहमति बनाई गई है। विदित हो कि सिंगरौली की जयंत खदान के एक्सटेंशन के मद्देनजर मेढौली के विस्थापित मुआवजे के साथ-साथ नौकरी दिए जाने, एनसीएल में कार्यरत ओबी कंपनियों में 70 प्रतिशत विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ मुआवजे देने की भी मांग कर रहे हैं। हिंदुस्थान समाचार/कमलाकांत मिश्र/राजू-hindusthansamachar.in