मां-बेट को प्रताडि़त कर कृषि भूमि पर कब्जा करने की धमकी दी, सुदखोरों के खिलाफ दो मामले दर्ज
मां-बेट को प्रताडि़त कर कृषि भूमि पर कब्जा करने की धमकी दी, सुदखोरों के खिलाफ दो मामले दर्ज  
मध्य-प्रदेश

मां-बेट को प्रताडि़त कर कृषि भूमि पर कब्जा करने की धमकी दी, सुदखोरों के खिलाफ दो मामले दर्ज

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले में सुदखोरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसकों लेकर थानावार शिविर भी आयोजित किए गए। इसी के तहत नामली थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए। नामली थाने पर ग्राम भदवासा निवासी राजुबाई पत्नी जगदीश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके द्वारा उधार ली गई राशि लौटाये जाने के पश्चात भी सुदखोरों द्वारा मुझे व मेरे पुत्र को प्रताडि़त करने तथा मेरी कृषि भूमि पर कब्जा करने की धमकी दी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित मोहनलाल पुत्र अंबाराम सिसोदिया निवासी रत्नपुरी रतलाम एवं नानालाल पुत्र शंकरलाल मालवीय निवासी ग्राम सेजावता के खिलाफ धारा 3/4 म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधि.1937 व 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसी थाने पर नरेन्द्र पुत्र शिवशंकर पंड्या निवासी ग्राम उसरगार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सुदखोरों द्वारा प्रताड़ित करने तथा प्रतिफल विहिन कोरे चेक का भी उपयोग कर धमकी दी। पुलिस ने आरोपित जगदीश पुत्र मोहनलाल मालवीय निवासी ग्राम धोसवास एवं विष्णुकुंवर पुत्र धुलसिंह निवासी खटीक मोहल्ला रतलाम के खिलाफ धारा 3/4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधि. 1937 व 384,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in