मप्र विधानसभा: शीतकालीन सत्र पर छाया कोरोना का संकट, 34 कर्मचारी निकले कोरोना संक्रमित
मप्र विधानसभा: शीतकालीन सत्र पर छाया कोरोना का संकट, 34 कर्मचारी निकले कोरोना संक्रमित 
मध्य-प्रदेश

मप्र विधानसभा: शीतकालीन सत्र पर छाया कोरोना का संकट, 34 कर्मचारी निकले कोरोना संक्रमित

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सत्र पर कोरोना का संकट छाया हुआ है। सत्र से पहले यहां काम करने वाले 300 से ज्यादा कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई गई है, जिनमें से 34 कर्मचारी पॉजिटिव मिले है। वहीं 55 कर्मचारियों की रिपोर्ट शनिवार को आएगी। दरअसल, विधानसभा सत्र से पहले विधानसभा सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए 300 लोगों का टेस्ट कराया गया है। जिनमें से 34 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए कर्मचारियों में अधिकतर की तैनाती एमएलए रेस्ट हाउस में थी। इन सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद आरटीपीसीआर भी कराया गया था। इसके अलावा शुक्रवार को भी 55 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। जिनकी रिपोर्ट आज शनिवार को आएगी। शीतकालीन सत्र से पहले इतनी ज्यादा संख्या में कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा सकते में है। विधानसभा में शनिवार दोपहर तीन बजे होने वाली सर्वदलीय विधायक बैठक में सत्र को लेकर फैसला किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में 1 दिन का सत्र बुलाने का फैसला लिया जा सकता है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर 2020 से शुरू हो रहा है। सीएम शिवराज सिंह समेत 47 विधायक पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं सत्र से पहले सभी विधायकों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए है इसके लिए जिलों में विधायकों के सैंपल लिए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक-hindusthansamachar.in