मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला गिरफ्तार
मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला गिरफ्तार 
मध्य-प्रदेश

मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 06 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर (सामयिक अध्यक्ष) रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने साइबर सेल की मददसे जावेद अख्तर नाम के आरोपित को ओडिसा के संबलपुर से गिरफ्तार किया और शुक्रवार को उसे भोपाल लाया गया, जहां उससे फिलहाल पूछताछ जारी है। क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार, आरोपित झारखंड के देवसर जिले का रहने वाला है और वह संबलपुर के धानपल्ली स्थित एक स्ट्रील फैक्ट्री में काम करता है। उसने छह दिन पहले सोशल मीडिया पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और उसे गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि आरोपित जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर दो हजार लोगों से जुड़ा हुआ है। उस तक पहुंचने के लिए क्राइम ब्रांच टीम ने उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइलिंग की जांच शुरू की और एक के बाद एक सूचनाएं जुटाईं, जिसमें उसकी लोकेशन ओडिसा के संबलपुर में होने का पता चला। शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि उसने सोशल मीडिया पर रामेश्वर शर्मा का बयान देखा था और उसी बयान के बाद उसने उन्हें धमकी दी थी। उसका कहना है कि वीडियो में रामेश्वर शर्मा धर्म के खिलाफ बोल रहे थे इसलिए उसने उन्हें धमकी दी थी। गौरतलब है कि बीते सप्ताह गुरुवार को भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और अल्पसंख्यक समुदाय ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया था, जिसे लेकर अगले दिन यानी बीते शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि भोपाल में या मध्यप्रदेश में इस तरह से प्रदर्शन न किए जाएं और अगर प्रदर्शन करना ही है तो फ्रांस में जाकर किया जाए। इस बयान के बाद ही रामेश्वर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली थी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजूू-hindusthansamachar.in