मप्र में प्रशिक्षित श्वान दल रोकेंगे वन अपराध
मप्र में प्रशिक्षित श्वान दल रोकेंगे वन अपराध 
मध्य-प्रदेश

मप्र में प्रशिक्षित श्वान दल रोकेंगे वन अपराध

Raftaar Desk - P2

श्वान दलों का हुआ रिफ्रेशर कोर्स भोपाल, 18 दिसम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में वन विभाग के सभी टाइगर रिजर्व और संवेदनशील वन वृत्तों में तैनात श्वान दलों को रिफ्रेशर कोर्स के जरिये प्रशिक्षित कराया गया है। श्वान एवं इनके हैण्डलर, सहायक हैण्डलर को श्वान प्रशिक्षक द्वारा उनकी क्षमता उन्नयन करते हुए आरोपितों और वन्य-प्राणी अवयवों को ट्रेक करने की कला का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उप वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) रजनीश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी भोपाल, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व होशंगाबाद एवं सेविंग टाइगर सोसायटी कोलकाता के संयुक्त प्रयासों से 16 श्वान दल का रिफ्रेशर कोर्स पचमढ़ी में दो सत्रों में आयोजित किया गया। विभाग में 11 बेल्जियम मेलोनोइस और 6 जर्मन शेफर्ड प्रजाति के श्वान पिछले एक दशक से कार्यरत हैं। श्वान दल वन्य-प्राणी अपराध रोकथाम के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि 5 से 18 दिसम्बर की अवधि में 8-8 श्वान दलों को दो सत्रों में प्रशिक्षित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in