मप्र में आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक रहेंगी पूर्णत: बंद
मप्र में आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक रहेंगी पूर्णत: बंद 
मध्य-प्रदेश

मप्र में आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक रहेंगी पूर्णत: बंद

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 12 अक्टूबर (हि.स.) । कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर, 2020 तक पूर्णत: बंद रहेंगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर, 2020 तक पूर्णत: बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियां पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी व गाईड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in