मध्यप्रदेश में बाजार पूरी तरह बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
मध्यप्रदेश में बाजार पूरी तरह बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा 
मध्य-प्रदेश

मध्यप्रदेश में बाजार पूरी तरह बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 16 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक रविवार को राजधानी भोपाल समेत सभी शहरों को टोटल लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में इस रविवार को भी सुबह से सभी जगह बाजार पूरी तरह बंद हैं और सडक़ों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि, दूध-दवाएं जैसी अतिआवश्यक सेवाएं जारी रखी गई हैं, लेकिन लोगों का बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। चौराहों पर पुलिसबल तैनात है और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में टोटल लॉकडाउन के चलते आपात सेवाओं को छोडक़र बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद हैं। शनिवार रात 10 बजे से शुरू हुआ यह टोटल लॉकडाउन सोमवार को सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान बेवजह बाहर घूमने पर रोक रहेगी। वहीं, जनरल स्टोर्स, किराना, राशन, फल-सब्जी की दुकानें, बैंक, निजी संस्थानों के साथ दो-पहिया, चार पहिया वाहन, सिटी बस, कैब, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा सभी बंद रहेंगे। केवल हेल्थ इमरजेंसी के वाहन आ-जा सकेंगे और बैंक एटीएम खुले रहेंगे। टोटल लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सडक़ों पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद है और सडक़ों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस भी बाहर निकलने वालों पर सख्ती दिखा रही है और जगह-जगह चैकिंग पाइंट लगाकर चालान बनाए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in