भोपाल: जर्जर भवन का अगला हिस्सा ढहा, कोई जनहानि नहींं, 11 वाहन क्षतिग्रस्त
भोपाल: जर्जर भवन का अगला हिस्सा ढहा, कोई जनहानि नहींं, 11 वाहन क्षतिग्रस्त 
मध्य-प्रदेश

भोपाल: जर्जर भवन का अगला हिस्सा ढहा, कोई जनहानि नहींं, 11 वाहन क्षतिग्रस्त

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 31 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर मंजिल के पास सोमवार सुबह एक जर्जर भवन का अगला हिस्सा भरभराकर ढह गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन भवन का मलबा पास ही बनी स्मार्ट पार्किंग में गिरा, जिससे वहां खड़े 11 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि फतेहगढ़ स्थित नगर निगम के पुराने मुख्यालय सदर मंजिल के सामने एक पुराने भवन का आगे का हिस्सा ढह गया। जानकारी मिलते ही पुलिस, नगर निगम और प्रशासन समेत एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पार्किंग में गिरा मलवा हटा दिया गया है। बताया गया है कि यह भवन काफी पुराना था और जर्जर हालत में था। भवन के सामने स्मार्ट पार्किंग बनी हुई थी, जहां 24 घंटे वाहनों को खड़े करने की सुविधा है। जर्जर भवन की दीवार का मलबा सामने बनी स्मार्ट पार्किंग में खड़े चार पहिया वाहनों पर गिरा। इस हादसे में 11 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल, पुलिस और अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in