भोपाल : चलित प्रयोगशाला में जांचे गए दूध के 100 नमूने
भोपाल : चलित प्रयोगशाला में जांचे गए दूध के 100 नमूने 
मध्य-प्रदेश

भोपाल : चलित प्रयोगशाला में जांचे गए दूध के 100 नमूने

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 24 नवम्बर (हि.स.)। भोपाल कमिश्नर कवीन्द्र कियावत के निर्देश अनुसार संभाग के खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मंगलवार सुबह 6 बजे से दूध वितरकों के यहां से 100 नमूने लिए गए और चलित प्रयोगशाला में उनकी जांच की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में चलित प्रयोग शाला के माध्यम से खाद्य पदार्थों के 100 नमूनों की जांच मौके पर की गई। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा दुकानों-रेस्टोरेंट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन के हिसाब से निरीक्षण किया और सोशल डिस्टेंस, मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर लगातार आगामी 7 दिनों तक चलित प्रयोगशाला में खाद्य पदार्थों के सेंपलों की जांच जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in