भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी आज, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगतों को दी जाएगी श्रद्धांजिल
भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी आज, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगतों को दी जाएगी श्रद्धांजिल 
मध्य-प्रदेश

भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी आज, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगतों को दी जाएगी श्रद्धांजिल

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 03 दिसम्बर (हि.स.)। दुनिया की भीषणतम ओद्योगिक दुर्घटनाओं में से भोपाल गैस त्रासदी की आज (गुरुवार को) 36वीं बरसी है। इस अवसर पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का सूक्ष्म आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के बरकतउल्ला भवन (सेन्ट्रल लायब्रेरी) में सुबह 10.30 बजे से यह प्रार्थना सभा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीडि़तों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस सर्वधर्म सभा में धर्मगुरुओं द्वारा विभिन्न धर्म ग्रंथों का पाठ किया जायेगा। दिवंगतों की स्मृति में दो मिनिट की मौन श्रद्धांजलि भी होगी। श्रद्धांजलि सभा में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैण्ड सेनेटाइजर सहित भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन उपस्थित होने वाले आगंतुकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। गौरतलब है कि वर्ष 1984 में दो-तीन दिसम्बर की दरमियानी रात अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड के भोपाल स्थित कारखाने से जहरीली गैस मिथाइलआइसोसाइनाइट (मिक) का रिसाव हुआ था। इस जहरीली गैस से लगभग 15000 से अधिक लोगों की जान गई तथा साढ़े पांच लाख लोग इससे प्रभावित हुए। इनमें से बहुत सारे लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता से लेकर अंधेपन के भी शिकार हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in