भोपाल 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन, बाजार पूरी तक बंद, सड़कों पर सन्नाटा
भोपाल 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन, बाजार पूरी तक बंद, सड़कों पर सन्नाटा 
मध्य-प्रदेश

भोपाल 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन, बाजार पूरी तक बंद, सड़कों पर सन्नाटा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 25 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार रात आठ बजे से 10 दिन का टोटल लॉकडाउन लगाया है। शनिवार को सुबह से ही पूरा भोपाल लॉक है। बाजार पूरी तरह बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल वासियों से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सहयोग की अपील की है। शनिवार को सुबह से ही भोपाल में पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है। लॉकडाउन के दौरान लोग बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। कुछ लोग पुलिस को देखकर वापस लौट रहे हैं तो कुछ बहस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, जरूरी सेवाओं और जरूरत पड़ने पर निकलने वाले लोगों को पूछताछ के बाद जाने दिया जा रहा है। भोपाल में लॉकडाउन के दौरान बाजारों के साथ-साथ बैंक भी आम लोगों के लिए बंद रखे गए हैं। दूध की दुकानें केवल सुबह नौ बजे तक खोली गई, उसके बाद पुलिस ने उन्हें भी बंद करा दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण की चेन तोडक़र इसे पराजित करने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यह जनता को बचाने का फैसला है। फिलहाल, पार्टियां और समारोह आयोजित न हों। घरों में भी सामाजिक दूरी का पालन करते और स्वच्छता से रहते हुए संक्रमण की चेन को हर स्थिति में तोड़ा जाए। लॉकडाउन से अनलॉक की स्थिति में आने के बाद जुलाई माह में कोरोना के पॉजीटिव प्रकरण निरंतर बढ़े हैं, जो चिंता का विषय है। भोपाल में टोटल लॉकडाउन 4 अगस्त की सुबह 5 बजे तक रहेगा। इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए शहर में पुलिस ने करीब 200 जगह नाकेबंदी की है। करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी शहरभर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए तैनात किये गये हैं, जो बिना कारण और मास्क लगाए बिना निकलने वाले पर धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in