बुरहानपुर एसपी कोरोना पॉजिटिव
बुरहानपुर एसपी कोरोना पॉजिटिव 
मध्य-प्रदेश

बुरहानपुर एसपी कोरोना पॉजिटिव

Raftaar Desk - P2

-एक दिन पहले ही थाना प्रभारियों के साथ की थी बैठक, शंका होने पर कराया था कोरोना टेस्ट बुरहानपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। एसपी राहुल कुमार लोढा कोरोना पॉजिटिव हो गए। जब यह जानकारी सामने आई तो पूरे पुलिस महकमे और जिला प्रशासन में हडकंप मच गया। दरअसल एसपी ने एक दिन पहले ही थाना प्रभारियों के साथ बैठक भी की थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसपी को होम क्वारेंटाइन कर दिया है तो वहीं उनके परिजन और गनमैन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक दिन पहले शंका होने पर एसपी ने कोरोना सैम्पल की जांच कराई थी। जिला अस्पताल की टु्रनाट मशीन से उनका सैम्पल पॉजिटिव आया। जिसके बाद दूसरी बार जांच कराई गई। तब भी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आई। तब उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए परिजन और गनमैन की जांच कराई। जो निगेटिव आई है। फिलहाल एसपी और उनके परिजन को होम क्वारेंटाइन किया गया है। कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है। जिला अस्पताल चौकी का किया था निरीक्षण बताया जा रहा है कि एसपी राहुल कुमार लोढा ने दो दिन पहले जिला अस्पताल चौकी का निरीक्षण किया था वहीं से उन्हें संक्रमण का खतरा हुआ होगा। इससे पहले भी उन्होंने दो बार चौकी का निरीक्षण किया था। एसपी फिलहाल होम क्वारेंटाइन किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े/राजू-hindusthansamachar.in